प्रसिद्धि पाने और समाज में अपना रूतबा झाड़ने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते हैं। अदाकारों के अंदर तो यह भूख और भी गहरी होती है, लेकिन हॉलीवुड के दबंग अदाकार रसेल क्रो इस मामले में बहुत अलग हैं। वे प्रसिद्धि से नफरत करते हैं और लोकप्रियता को करियर का दुर्भाग्यपूर्ण हिस्सा बताते हैं ।
रसेल क्रो को अपनी प्रसिद्धि से बहुत नफरत है और उन्हें यह भी पसंद नहीं है कि उनके कारण उनके बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाए।(भाषा)