पूर्व सुपरमॉडल हीदी क्लम को अपनी बढ़ती उम्र की जरा भी चिंता नहीं है।
चार बच्चों की माँ 37 वर्षीय हीदी बढ़ती उम्र के निशान मिटाने के लिए बोटोक्स सर्जरी कराने की भी कतई इच्छुक नहीं हैं।
हीदी ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि उम्र बढ़ने पर मैं अच्छी नहीं दिखूँगी। मैं कोई चिंता नहीं कर रही और न ही बोटोक्स सर्जरी कराने जा रही हूँ। मैं जैसी हूँ, उसी में खुश हूँ।(भाषा)