जानी-मानी गायिका फर्गी अपने पति जोस डुहामेल के संग अपने होने वाले बच्चे के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
हिट एलबम ‘फर्गालिसियस’ की गायिका ने कहा है कि वे समय की कमी के बावजूद अपने अभिनेता पति डुहामेल के साथ अधिक से अधिक समय गुजारने की कोशिश कर रही हैं।
फर्गी ने अपने पति के बारे में कहा ‘‘ मुझे उनके साथ काफी सुखद अनुभूति हो रही है। हम एक सप्ताह से ज्यादा एक-दूसरे को देखे बिना नहीं रह सकते।’’ गौरतलब है कि वर्ष 2009 में फर्गी (35) की डुहामेल के साथ शादी हुई थी।(भाषा)