अपने उत्तेजक वीडियो एवं गीतों से विवाद खड़ा कर चुकी पॉपस्टार रिहाना ने एक बार फिर अपने नवीनतम एलबम में एक न्यूड शॉट देकर बवाल खड़ा कर दिया है।
नए एलबम ‘लाउड’ में गायिका के कई उत्तेजक शॉट हैं और वे अर्धनग्न अवस्था में है। इस एलबम की अमेरिका और ब्रिटेन में धूम है।
पहले शॉट में मरूस्थलीय क्षेत्र में उसे घुटने के बल रेंगते हुए दिखाया गया है और वह टॉपलेस है। इसके अलावा तेज हवा बह रही है जिससे उसका स्कर्ट उड़ते हुए उसके पिछले हिस्से की झलक दे रहा है।(भाषा)