परेशानियों में घिरी स्टार लिंडसे लोहान ने आखिरकार अपने पापा को खुद से मिलने की इजाजत दे दी है। उनके पापा ने बार-बार सार्वजनिक तौर पर मिलने का आग्रह किया था।
‘मीन गर्ल्स’ अदाकारा फिलहाल नशीली दवाओं की लत का इलाज कैलीफोर्निया के बेट्टी फोर्ड क्लीनिक में करा रही हैं। लोहान को उम्मीद है कि पापा को मिलने की इजाजत देने से उनका बार-बार आग्रह करना बंद हो जाएगा ।
एक सूत्र ने बताया ‘‘लिंडसे ने डिना से कहा कि मम्मी मुझे उन्हें मिलने की इजाजत दे देनी चाहिए क्योंकि इससे ही वे रूकेंगे।’’ 24 साल की स्टार अदाकारा इन दिनों अपने पापा से नाराज चल रही हैं। उनके पापा ने टीवी स्टार टीला टेकिला के बर्थडे पार्टी में न जाने का वादा किया था, लेकिन उन्होंने वादाखिलाफी कर दी।(भाषा)