Select Your Language
साथ गाएँगी गागा और चेर!
, शनिवार, 2 अक्टूबर 2010 (08:40 IST)
संगीत प्रेमियों के लिए एक खुशखबरी है। पॉप जगत की मल्लिका लेडी गागा और अनुभवी गायिका चेर मिलकर एक गीत गाने की योजना बना रही हैं।इस वर्ष एमटीवी वीडियो म्यूजिक अवॉर्ड में चेर के साथ गागा की पहली मुलाकात हुई थी। गागा अब ‘बिलीव’ फेम गायिका के साथ-साथ गाने की योजना बना रही हैं।गागा के एक करीबी ने बताया कि गागा और चेर ने एक समारोह में साथ काम करने को लेकर बात की है और वे लोग शायद एक युगल गीत भी साथ गा सकती हैं।चेर पर किताब लिखने वाले मार्क बेगो ने इस जोड़ी के बीच समन्वय को लेकर चल रही अटकलों के दरम्यान बताया कि वे दोनों अब माँ और बेटी की तरह हैं। (भाषा)