’ए ब्यूटीफुल वाइफ’ को हिंदी में स्पेनिश ब्यूटी नाम से रिलीज किया जा रहा है और फिल्म का प्रमुख आकर्षण हैं बार्बरा मोरी, जिन्हें दर्शक ‘काइट्स’ में देख चुके हैं।
कहानी है सोनिया (बार्बरा मोरी) की जो अपने वैवाहिक जीवन से बोर हो चुकी है। इशान (क्रिस्टिन मेर) से शादी हुए सोनिया को लगभग दस वर्ष हो चुके हैं। सोनिया अभी भी अपने पति को चाहती है, लेकिन उनके संबंधों में अब पहले जैसी बात नहीं रह गई है। इससे सोनिया बैचेन है।
एक्साइटमेंट की तलाश में सोनिया, रोहन के प्यार में पड़ जाती है, जो इशान का दोस्त है। इस संबंध से सोनिया का अपार संतुष्टि मिलती है। दोनों की राह तब मुश्किल हो जाती है जब रोहन को पता चल जाता है कि सोनिया और रोहन सारी सीमाएँ पार कर चुके हैं।
इसके बाद कहानी में एक जबरदस्त घुमाव आता है। यह अफेयर सिर्फ एक बदला था। किससे? और कैसे? जानने के लिए देखना होगी फिल्म। 19 नवंबर को भारत में रिलीज हो रही इस फिल्म को मैक्सिको में फिल्माया गया है और इसे रिकार्डो डी मांट्रिएल ने निर्देशित किया है।