ऐसे करें कम बिजली का बिल
सर्दियाँ शुरू हो गई हैं इसीलिए हर घर में सर्दियों में तापमान को नियंत्रण में रखने की कोई न कोई मशीन तो रहती ही है। वैसे भी इन्हीं बढ़ते बिल की वजह से कई बार हम सर्दियों में छुट्टियों का मजा नहीं ले पाते और अपने प्रियजनों के लिए उपहार लेने में भी समझौता करना पड़ता है। हाँ उदाहरण के तौर पर ऐसे ही कुछ छोटी-छोटी बाते ध्यान में रखकर आप आपने बिल को कम कर सकती हैं :1.
ऐसी जगहों पर जहाँ आप ज्यादा न बैठती हों हीटर न लगाएँ। 2.
घर में घुसते ही हम सबसे पहले थर्मोस्टेट (तापमान को नियंत्रण में रखने वाला यंत्र) को अधिक तापमान पर सेट करते हैं जिससे कमरे का तापमान बढ़ जाए, इससे ऊर्जा ज्यादा खर्च होती है। इसीलिए इसके बजाय आप टाइमर बेस्ड थर्मोस्टेट का इस्तेमाल करें जो आपके घर में आने, घर से जाने और सोने के अनुसार काम करे। 3.
घर में बाथरूम एक ऐसी जगह है जो गर्म नहीं रहता। जितनी देर गीजर ऑन रहेगा उतनी देर पानी गर्म रहेगा, इसका मतलब यह तो नहीं कि पूरे दिन गीजर ऑन रखें। इसीलिए हो सके तो कपड़े ठंडे पानी में धोएँ। 4.
मशीनें जैसे हीटिंग सिस्टम कुछ ही महीनों या मौसम में काम आती हैं। इसीलिए उनका सही तरह से रख-रखाव-जरूरी है। उसे अगले मौसम के लिए रखने से पहले उसे साफ कर के रखें। 5.
जो चीजें खराब हो गई हैं वे हटा दें। सही मशीनें चलाने से ऊर्जा भी बचेगी और बिल भी कम आएगा।