Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कमरे को सजाएँ गमलों से

Advertiesment
हमें फॉलो करें सजावट
NDND
वैसे तो यह गमले हर घर में पाए जाते हैं, लेकिन ज्यादातर यह उपेक्षित ही रहते हैं, लेकिन यदि कोई क्रिएटिव व्यक्ति अपने इमेजिनेशन पॉवर का पूरा-पूरा इस्तेमाल करे तो यह छोटी सी सजावट आपके घर के लिए सबसे बड़ी सजावट का काम कर सकती है।

* इसी तरह अपने ड्राइंग रूम में फुल साइज का थोड़ा हैवी गमला रखें और उसमें लगाइए लहलहाता पॉम ट्री।

* कमरे के किसी दूसरे कोने में थोड़े आर्टिस्टिक स्टाइल में मनी प्लांट या सजावटी बेल के पौधे आपको घर में हरियाली का एहसास देंगे।

* यदि आपका बरामदा बड़ा है तो आप अपनी मनपसंद डिजाइन में एक प्लांटर बनवा लीजिए।

* इससे फायदा यह होगा कि कम जगह में ज्यादा गमले एडजस्ट हो जाएँगे और प्लांटर पर लगे गमलों में खिले रंग-बिरंगे फूल आने-जाने वालों का मन मोहते रहेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi