Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कैसा हो घर का फर्नीचर

Advertiesment
हमें फॉलो करें घर
WDWD
घर तो हम बना लेते हैं, उसमें फर्नीचर कैसा होना चाहिए, जो हमारे घर पर भी फबे और जेब पर भी भारी न पड़े। फर्नीचर बनवाते या खरीदते समय ध्यान रखना चाहिए कि वो आपके घर का एक हिस्सा लगे। हर घर की अलग पहचान होती है, इसे जानने के बाद ही फर्नीचर बनवाना चाहिए।

कैसा हो फर्नीचर :
* भारी-भरकम फर्नीचर के स्थान पर हल्का फर्नीचर लें।

* गोल-घुमावदार कटवाला फर्नीचर न लें यह महँगा तो होगा ही साथ ही इसके रखरखाव की ओर भी खास ध्यान देना पड़ता है। इस तरह की चीजें सदा फैशन में नहीं रहती।

* सीधे कट और डिजाइन वाला फर्नीचर लें यह सदाबहार भी होता है और महँगा भी नहीं होता।

* रॉट-आयरन का फर्नीचर अब फैशन में नहीं है पर रॉट-आयरन और लकड़ी के सम्मिश्रण से तैयार फर्नीचर खूबसूरत लगता है।

फर्नीचर का रंग :
* फर्नीचर के रंग के लिए या तो लकड़ी को आधार मान कर चलें या फिर फर्नीचर के कपड़े को।

* फर्नीचर प्राकृतिक टिकवुड के रंग का ही हो, तो बेहतर है। यदि प्राकृतिक टिकवुड रंग देखने में अच्छा न लगे, तो उसमें गहरे रंग का टच दे सकते हैं। चाहें तो इसमें वॉलनट का हल्का सा टच दे सकते हैं। साथ में पीतल का नॉब लगा देने से विपरीत रंगों के संयोजन से देखने में भला सा लगता है।

* ध्यान रखें कि सारा फर्नीचर गहरे रंग का न हों। रोजवुड के रंग से बचें। इससे भी फर्नीचर देखने में भारी-भरकम लगता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi