1. घर का रंग और फर्नीचर भी ऐसा होना चाहिए जिससे आपका घर बहुत ही खूबसूरत लगे। दीवारों पर न्यूट्रल रंग करवाए, जो हर फर्नीचर के साथ अच्छा लगेगा।
2. रोशनी के लिए टेबल लैंप या स्टैंडिंग लैंप लगवाएँ। स्थायी व्यवस्था ना करें। घर में परदों का बहुत महत्व होता है। घर में अनेक बदरंगी दीवारों, अलमारियों आदि को ढँकने के लिए खूबसूरत परदे लगाएँ।
3. परदे खूबसूरत, शालीन व ऐसे रंगों के लें, जो आप हमेशा इस्तेमाल कर सकें। और धोने में आसान हो। फोल्डिंग डाइनिंग टेबल बहु उपयोगी होती है। इसे आप किसी भी कमरे में रख सकती हैं। यह जगह भी कम घेरेगी। और आपके काम भी आएगी।
4. घर में पड़ी पुरानी कुर्सियों के कुशन बदलवाकर आप उन्हें नए जैसी बना सकते हैं। कुर्सियों पर रंगीन चैक्स के कुशन गंदे भी कम होते हैं और दिखने में खूबसूरत भी लगते हैं।