Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जल संग्रह करें वास्तु के अनुसार

Advertiesment
हमें फॉलो करें वास्तु
NDND
वास्तु शास्त्र के अनुसार मकान में ट्यूब वेअथवा हैंडपंप ईशान कोण या उत्तर एवं पूर्व में बनवानचाहिए।

वास्तके अनुरूप पानी की टंकी नहीं रखें जाने पर मकान में रहनवाले लोग अव्यवस्थित रह सकते हैं। पानी की टंकी को छपर वायव्य व दक्षिण दिशा के मध्य या वायव्य व पश्चिदिशा के मध्य के स्थान पर रखा जाना चाहिए, जबकि भूमिगपानी की टंकी के लिए ईशान कोण उत्तम स्थान है।

जब आप भूखण्ड में मकान का निर्माकर रहे हैं, तो पहले से ही यह निर्धारित कर लें कि भवन कसमस्त जल बहाव वायव्य, पूर्व, उत्तर और ईशान कोण में निर्दिष्ट हो सके। यह वास्तु सम्मत है व श्रेष्ठ है।

मकान कजल बहाव ईशान या वायव्य कोण से घर से बाहर जाना चाहिए। नाली को ढककर रखनअत्यंत शुभ है।

वास्तु शास्त्र के अनुसार, मकान की पूर्व दिशमें जल निकासी व्यवस्था शुभ, उत्तर दिशा में धन लाभ, दक्षिण दिशा में रोग व पीड़ा दायक तथा पश्चिम में धन-हानि कर होता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi