Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

टेरेस गार्डन से आशियाना खिल जाए

हमें फॉलो करें टेरेस गार्डन से आशियाना खिल जाए
ND
टेरेस गार्डन को घर, बहुमंजिला इमारत और कम्यूनिटी टेरेस पर भी आसानी से विकसित किया जा सकता है। यदि आपके घर में आंगन या बालकनी है तो यह भी टैरेस गार्डन के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है।

आंगन घर के बाहर ऐसी खुली जगह है जिसका प्रयोग आप रिलेक्स होने के लिए, कुछ देर सुकून से बैठने के लिए या गार्डनिंग आदि कार्यों के लिए करते हैं।

हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे टिप्स, जिससे आप अपने घर के बाहर आँगन का या खुली जगह का सदुपयोग कर सकते हैं।

पौधों को लगाने के लिए स्पिलर्स या बाजार में मिलने वाले हैंगिंग पॉट का प्रयोग करें तथा इन्हें टेरेस के किनारों पर सही तरीके से रखें। लैवेंडर, फर्न और कोरेओप्सिस टेरेस गार्डन में लगाए जाने वाले पौधों के बेहतर विकल्प हैं।

थ्रम्पेट वाइन, हनीसकल और कुकम्बर कुछ इस तरह के पौधे हैं जिन्हें लगाकर आप अपने गार्डन की खूबसूरती और प्राइवेसी दोनों को ही बरकरार रख सकते हैं।

webdunia
ND
गार्डन में बैठक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए एक टेबल के दोनों ओर कम से कम 3 फीट का स्थान जरूर छोड़े। उसके बाद ही पौधे लगाना शुरू करें। जिससे कि गार्डन में आपकी बैठक व्यवस्था में पौधे अवरोध न बने।

गार्डन में हल्का, आरामदायक व मौसम से प्रभावित न होने वाला फर्नीचर लगाएं।

गार्डन की खूबसूरती बढाने के लिए आप कॉर्नर में एक छोटा सा फव्वारा भी लगा सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi