Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्यारा सा एक गेस्टरूम

Advertiesment
हमें फॉलो करें गेस्टरूम
- रा

NDND
आजकल बदलते वातावरण के साथ-साथ बदलते आशियानों का माहौल भी कुछ अलग-सा ही होता है। जब घर में मेहमान आते हैं तो हम उनकी खातिरदारी में कोई कसर नहीं रखते सिवाय एक बात के। वह यह कि जितना हम उनकी पसंद-नापसंद का खयाल रखते हैं, उतना ही अनदेखा उनके कमरों को कर देते हैं।

प्रायः देखा जाता है कि अतिथि के सोने के लिए कोई विशेष कमरा नहीं होता। इसका एक बड़ा कारण घर में सीमित कमरे होना या फिर गेस्टरूम में कुछ असुविधाएँ होना है। परंतु गेस्टरूम व गेस्ट भी हमारे अपने हैं। अतः इस पर विशेष ध्यान देना जरूरी होता है।

* यदि आपने फ्लैट में मकान खरीदा है या आपका स्वतंत्र बंगला या मकान है। अगर आपके पास 2 बेडरूम से ज्यादा कमरे हैं तो आप एक बेडरूम को गेस्टरूम में तब्दील कर सकते हैं। जिससे आप घर आने वाले मेहमानों की उचित ढंग से देखभाल कर सकें।

* इसमें बस इस बात का ध्यान रखें कि यह कमरा अन्य बेडरूम के समीप हो, जिससे अतिथि खुद को आपसे अलग न समझ सकें।

* जहाँ तक हो सके गेस्टरूम में ही लेटबाथ अटैच बनाए पर यदि यह संभव नहीं हो तो कोशिश करें कि गेस्टरूम के समीप ही कॉमन लेटबाथ की व्यवस्था हो सकें। इससे आपके घर आए मेहमानों को परेशानी नहीं होगी।

* यदि गेस्टरूम छोटा है तो आप फोल्डिंग बेड, सोफा कम बेड या दो अलग-अलग बेड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे कमरा भरा-भरा भी नहीं दिखेगा व सुविधायुक्त भी रहेगा।

* जहाँ तक हो सके कमरे की सजावट व रंग-रोगन सामान्य हो इस बात पर विशेष गौर फरमाएँ। ज्यादा चटकीले रंग व गेस्टरूम में की गई भड़कीली सजावट अतिथि को आपसे भिन्न होने का एहसास दिला सकती हैं।

* इस कमरे में सबसे ज्यादा ध्यान देने योग्य बात यह है कि यहाँ पर्याप्त वेंटीलेशन हो। जिसमें आप कमरे में परिवारजनों का फोटो, म्यूरल व पेंटिंग आदि भी लगा सकते हैं।

* जहाँ तक हो सके कमरे में एक ऐसी अलमारी की व्यवस्था हो, जिसके ऊपरी भाग में मेहमान अपना सामान रख सकें। और नीचे के हिस्से में आप ज्यादा उपयोग में न आने वाली वस्तुएँ रख सकते हैं।

* गेस्टरूम को आप गेस्टरूम कम एक्टिविटी रूम भी बना सकते हैं। जिसमें म्यूजिक सिस्टम, होम थिएटर, कम्प्यूटर आदि भी रख सकते हैं। पर याद रखें कि इस कमरे में केवल वही सामान रखें, जिसकी जरूरत आपको रोजाना न पड़ती हो या बहुत कम प़ड़ती हो।

इस प्रकार का एक गेस्टरूम तैयार करवाकर आप कर सकती है अपने मेहमानों का दिल से स्वागत। जिसे देखकर आपके आने वाले गेस्ट तो खुश होंगे ही। आप भी अपने इस फैसले पर फूली नहीं समाएँगी। तो सजाए फटाफट एक गेस्टरूम और बुला भेजें एक कौवे को जो दे आएगा निमंत्रण आपके प्यारे मेहमानों को घर आने के लिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi