फूलों से सजाएं अपना घर-आंगन
फूलों के बगैर कोई भी सेलिब्रेशन अधूरा-सा लगता है। कुदरत की खूबसूरती का वरदान कहे जाने वाले फूलों का इस्तेमाल जब घर की सजावट में किया जाता है तो घर का हर कोना जैसे जीवंत हो जाता है। फूलों की महक घर के माहौल को खुशनुमा बनाने के साथ ही आपके मूड को भी तरोताजा करती है।
बगीचे में सजने वाले ताजे फूल जब आपके घर में फूलदान की शोभा बनते हैं तो यह मेजबानों के साथ मेहमानों को भी अपनी ओर आकर्षित करते हैं। खिलते मुस्कुराते रंग-बिरंगे फूल तनाव को कम करने में टॉनिक की तरह कार्य करते हैं व माहौल में खुशियों का संचार करते हैं। अपने घर के अलग-अलग कमरों में तरह-तरह से फूलों की सजावट कर आप अपनी कलात्मकता प्रदर्शित करने के साथ ही घर के इंटीरियर में भी चार चांद लगा सकते हैं। मानव की संवेदनशीलता, ऊर्जा, उत्साह व खुशियों में बढ़ोतरी करने वाले फूलों को फूलदान या कंटेनर में सजाकर आप अपने घर में सकारात्मक ऊर्जा के स्तर को बढ़ा सकते हैं। यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं घर में ताजे फूलों की सजावट के कुछ आसान तरीके - -
घर में ऐसे स्थानों की सजावट में ताजे फूलों का प्रयोग करें, जहां आप अपने दिन का अधिकांश समय व्यतीत करते हैं। ये जगह आपका रसोईघर, गेस्ट रूम, बालकनी, डाइनिंग टेबल आदि स्थान हो सकते हैं। -
सजावट के लिए ऐसे फूलों का प्रयोग करें, जो जल्दी मुरझाते नहीं हों।