Select Your Language
भवन की दीवारें हो ऐसी
वास्तु शास्त्र के अनुसार भवन में सबसे पहले दीवारों की ओर ध्यान देना चाहिए। दीवारें सीधी और एक आकृति वाली हो। कहीं से मोटी और कहीं से पतली दीवार होने पर अशुभ हो सकता है और गृह स्वामी अथवा गृह स्वामी का परिवार कष्ट में रह सकता है। मिट्टी की दीवार अन्दर से तथा पत्थर एवं ईंट की दीवार बाहर की ओर से अन्दर लगानी चाहिए।