Ramcharitmanas

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रौनक बढ़ाती है रंगबिरंगी मछलियां

Advertiesment
हमें फॉलो करें हिन्दी होम टिप्स
यदि आप चाहें तो एक्वेरियम घर में भी बना सकते हैं, लेकिन उनमें इतनी सुंदरता नहीं आ पाती, इसलिए ठीक यही है कि आप उसे बाजार से खरीदें। किसी भी एक्वेरियम की कीमत मछलियों की किस्म, उनकी संख्या और उपकरणों की गुणवत्ता पर निर्भर करती है। आप जब भी एक्वेरियम खरीदें उसके टैंक का आकार, मछलियों की संख्या, कमरे की लंबाई-चौड़ाई सब बातें ध्यान में रखें।

एक्वेरियम में यदि बल्ब लगाना हो तो ढक्कन की सतह पर लगाएँ। टैंक को हमेशा प्लेन सरफेस पर धूप से बचाकर रखें। अंदर की सजावट के लिए टैंक के तले में छोटे-छोटे गोल पत्थर, शंख, सीपियाँ और रेत भी डाली जा सकती है। यदि आप इसे थोड़ा ओरिजिनली लुक देना चाहें तो हाइड्रिला, वैलिसेरेनिया या एपेनेजोटान जैसे हाइड्रो प्लांट भी लगा सकते हैं।

मछलियों को उतना ही खाने को दें जितना बताया गया है। कई बार ओवर डोज से मछलियां मर जाती हैं। किसी मछली के मर जाने पर उसे तुरंत पानी से निकालें। समय-समय पर उनके हवा, पानी, तापमान, आहार की जानकारी लेती रहें। घर का प्रत्येक सदस्य उनके पास बैठें इससे मानसिक शांति मिलती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi