Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वास्तु दोष की मुक्ति पाने के उपाय

Advertiesment
हमें फॉलो करें वास्तु
NDND
सही दिशा में सही निर्माण कार्य न होने से वास्तु दोष पैदा होते हैं। जिनके निवारण हेतु घर के में तोड़-फोड़ कर या तो उस कक्ष को सही दिशा में बनाना पड़ता है या फिर कुछ उपाय कर वास्तुदोष से छुटकारा पाया जा सकता है।

हम आपको बताते हैं कुछ उपाय, जिनसे बिना तोड़-फोड़ के आप वास्तुदोष ससरलतापूर्वक छुटकारा पा सकते हैं

अपनी रूचि के अनुसार सुगन्धित फूलों का गुलदस्ता सदैअपने सिरहाने की ओर कोने में सजाएँ

शयन कक्ष में जूठे बर्तन न रखे इससे पत्नी का स्वास्थ्खराब होता है, धन की कभी अनुभव होने लगती है

परिवार के कोई मानसिक तनाव से ग्रस्त हो तो काले मृकी चर्म बिछाकर सोने से लाभ होता है। किसी भी सदस्य कबुरे स्वप्न आते हो तो गंगा जल सिरहाने रख कर सोएँ

परिवार में कोई रोग ग्रस्त हो तो चाँदी के पात्र में शुद्ध केसयुक्त गंगा जल भरकर सिरहाने रखें

अगर कोई व्यक्ति मानसिक तनाव से ग्रस्त हो तो कमरे मेशुद्ध घी का दीपक जलाकर रखें इसके साथ गुलाब की अगरबत्ती भी जलाएँ

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi