Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सर्दी में नेचुरल-डे लाइट

Advertiesment
हमें फॉलो करें वामा
ND
सर्दियों में नेचुरल डे लाइट सेहत की दृष्टि से फायदेमंद होती है, इसलिए जरूरी है कि आपके घर का वातावरण ऐसा हो जिसमें नेचुरल लाइट घर के अंदर प्रवेश कर सकें। दीवार के किसी हिस्से से लाइट आने के लिए स्पेस हो। इस सर्द मौसम में कमरे में कैंडल्स रखें। इनके उजियारे के साथ निकलने वाली गमार्हट सर्द हवाओं में घुलेगी और आपकी चाँदनी रातों की रौनक और बढ़ा देगी।

सर्दियों की लंबी रातों को गर्माहट से भरने के लिए आप ब्राइट कलर्स के लैंप्स और बल्ब का प्रयोग कर सकते हैं। साथ ही सर्दियों में सबसे ज्यादा बहार फूलों की होती है।

घर में गुलदान में सजे ताजे फूलों की खुशबू से आपका घर महक उठेगा। इस सीजन में इनडोर प्लांट का मोह छो़ड़ दे। इन्हें घर के बाहर शेड में रखें, क्योंकि इसमें कीड़े लगने की संभावना होती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi