Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मनीप्लांट से दें कमरे को नया लुक

Advertiesment
हमें फॉलो करें वास्तु
ND
ND
जिस कोने में यह होता है उसकी ओर बरबस ही निगाहें चली जाती हैं। आप चाहें तो इसकी इन सुनहरी पत्तियों को काट-छाँटकर इसे और भी आकर्षक बना सकते हैं, बस कुछ बातों का ध्यान रखें-

यदि आपने प्लांट को किसी पानी के कंटेनर या बोतल अथवा वॉस में लगाया है तो उसका पानी हर सप्ताह बदलें। ध्यान रहे कि बोतल या कंटेनर में पानी ऊपर तक न भरें, कुछ हिस्सा खाली रहने दें।

अच्छी ग्रोथ और पोषण के लिए मिट्टी में खाद डालें और प्लांट को हल्की धूप में रखें।

इसे सहारा देने के लिए मॉसस्टिक का प्रयोग करने से इसकी ग्रोथ तो अच्छी होगी ही खूबसूरती भी बढ़ जाएगी, क्योंकि इसकी जड़ों को मॉस से भी पोषण मिलने लगेगा।

मनीप्लांट के पत्तों में गंदगी इकट्ठा न होने दें। पत्तों में जमी धूल को गीले कपड़े से पोछें या स्प्रे करें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi