Home Tips: क्या आपके बच्चों ने भी रंग से ख़राब कर दी है घर की दीवार, तो ऐसे करें साफ़
घर की दीवारों का रखिये ख़याल इन आसन टिप्स से
गंदी दीवारों को साफ करने का तरीका
विनेगर से साफ़ करें दीवारें
दीवारों के दागों को हटाने के लिए आप विनेगर का इस्तेमाल कर सकते हैं। विनेगर एक नेचुरल क्लींजर एजेंट है, जो आसानी से गंदगी को हटाने में मदद करता है।
अगर आपके बच्चे ने पेंसिल कलर से दीवारों को खराब कर दिया है, तो आप भी विनेगर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
विनेगर से दीवार के दाग हटाने के लिए आपको दाग वाले हिस्से पर विनेगर के पानी को स्प्रे करना होगा। कुछ देर के लिए दीवार को ऐसे ही छोड़ दें और फिर एक मुलायम कपड़े या स्पंज से धीरे-धीरे रगड़ते हुए दाग साफ़ करें।
बेकिंग सोडा से साफ़ करें दीवारें
बेकिंग सोडा भी दाग को आसानी से हटाने में मदद करता है। दीवार से गंदगी हटाने के लिए थोड़े पानी में बेकिंग सोडा मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को दाग पर लगाएं और कुछ मिनट के लिए छोड़ दें। अब एक नम कपड़े से धीरे-धीरे रगड़ें।
माइक्रोफाइबर कपड़े से हटाएं दाग
अगर दाग हल्का है, तो आप सिर्फ एक माइक्रोफाइबर कपड़े से भी दाग हटा सकते हैं। साथ ही मार्केट में कई तरह के क्लीनर उपलब्ध हैं जिनसे दीवारों से रंग के दाग आसानी हटाने के लिए विशेष रूप से बनाए गए हैं।
दाग साफ़ करने में न करें देर
ध्यान रहे जितना जल्दी आप दीवारों से गंदे दाग मिटाएंगे उतनी जल्दी वो साफ़ होंगे। अगर इन टिप्स के बाद भी दाग ना छूते तो आप प्रोफेशनल की मदद ले सकते हैं।