Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बदल डालें घर का इंटीरियर और नए घर में रहने जैसा अहसास पाएं...

हमें फॉलो करें बदल डालें घर का इंटीरियर और नए घर में रहने जैसा अहसास पाएं...
घर में सारा सामान सुव्यवस्थित जमा हुआ है फिर भी कुछ कमी लगती है? किसी नएपन के अहसास की कमी! बहुत समय बीत गया है हर चीज को बिलकुल उसी जगह देखते हुए। सब कुछ तो वैसा का वैसा है, वही सोफे, दीवारों का कलर, परदे, गलीचा आदि। सभी कुछ तो एकदम सही जमा हुआ है, वैसे ही जैसे होना चाहिए, अपनी सही जगह पर! लेकिन अब आप उब गए हैं उन्हें सालों से एक जैसा देखते हुए। अब अपने ही घर में कुछ भी नयापन नहीं लगता, तो थोड़ा सा हेरफेर कर अपने घर का इंटीरियर बदलकर नया लुक दे सकते हैं और दुबारा नए घर में रहने जैसा अहसास पा सकते हैं। 
 
प्रस्तुत है आपके लिए 8 इंटीरियर डेकोरेशन टिप्स : 
 
1. छोटे-छोटे बदलाव करके उसे आकर्षक व पहले से अलग बनाया जा सकता है। इसके लिए लोअर सिटिंग अरेजमेंट भी एक अच्छा विकल्प है। साथ ही लाइटिंग, पेंट्स, कारपेट, इंडोर प्लांट, कुशन्स, कर्टन, कैंडल, वुडन पार्टीशन आदि की मदद से घर को नए ढंग से संवारा जा सकता है।
 
2. बदलिए कलर कॉम्बीनेशन : कमरे की सभी दीवारों में अब एक जैसा कलर कराने का ट्रेंड खत्म-सा हो गया है। अब तो इन्हें अलग-अलग शेड से रंगा जाता है। इससे कमरे में काफी डिफरेंट लुक आता है। अगर बजट कम है तो आप जरूरत के मुताबिक अपने ड्राइंग रूम की किसी एक दीवार को बाकी से अलग कंट्रास्ट कलर से पेंट कराकर नएपन का अहसास कर सकते हैं। घर के सभी कमरों में यह प्रयोग किया जा सकता है।
 
3. अगर पूरा घर पेंट करा रहे हैं तो हर कमरे का रंग संयोजन अलग रखें। डार्क शेड्स को लाइट शेड्स में और लाइट की जगह पर डार्क शेड्स कराने से कमरा नया लगने लगेगा। आजकल ब्रांडेड कंपनियों के पेंट्स के इमल्सन की डिमांड ज्यादा है। वहीं कंपनियों के डिस्टेंपर तो और भी कम कीमत में मिल जाएंगे। वहीं डिजाइनर पेंट्स या ग्लाइटर कुछ महंगे जरूर हो सकते हैं।
webdunia
 
4. वॉलपेपर है बढ़िया विकल्प: जरूरी नहीं है कि घर की हर दीवार पर कलर किया जाए या फिर ज्यादा खर्च कर टेक्सचर करवाया जाए। आप चाहें तो खूबसूरत वॉलपेपर से भी दीवारों को बेहतरीन लुक दे सकते हैं। बाजार में हर तरह के डिजाइन्स मौजूद हैं, और यकीन मानिए यह टेक्सचर या पेंट से ज्यादा पसंद आएगा आपको। इसका प्रयोग करके आप घर को किसी विशेष थीम के आधार पर सजा सकते हैं।
 
5. परदों से निखारिए इंटीरियर : आकर्षक परदे किसी भी घर की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं, अगर घर को पेंट कराने की जरूरत नहीं है तो सिर्फ परदे बदलकर और उसी के अनुरूप दीवान सेट बिछाकर घर को सजाया जा सकता है। आजकल कॉटन के अलावा नेट, सिल्क, टिश्यू, ब्रासो टाइगर, क्रश आदि के परदे पसंद किए जा रहे हैं। नेट के परदे सबसे लेटेस्ट हैं, इनकी रेंज 300 से 400 रुपए से शुरू है, जबकि टिश्यू सिल्क की कीमत 300 रुपए से शुरू है। नेट के प्लेन परदे के साथ बीच में एक सिल्क या टिश्यू का परदा लगाकर खि़ड़की-दरवाजों को नया लुक दिया जा सकता है।
webdunia
 
6. कुशन से सजाएं ड्राइंग रूम : ड्राइंग रूम में सोफे व दीवान पर छोटे-ब़ड़े कुशन व लो़ड़ रखकर आकर्षक रूप दिया जा सकता है। सोफे या कुर्सियों की संख्या कम करके कमरे में नीचे बैठक बनाएं और इस सुंदर कुशन्स से सजाएं। यहां बैठने से आराम भी मिलेगा और नएपन का अहसास भी होगा।
 
7 डेकोरेटिव आइटम्स : छोटे-छोटे डेकोरेटिव आइटम्स घर को उत्सवी रूप दे सकते हैं। आजकल सभी को टेराकोटा से बने शो पीस ज्यादा भाते हैं। इससे बने गमले, दीपक स्टैंड, विंड चाइम आदि बहुत आकर्षक लगते हैं। वहीं वास्तु आधारित डेकोरेटिव आइटम भी घर की खाली जगह को भरकर उसे नया लुक दे देते हैं। 
 
8  करें स्पॉट लाइटिंग : इंटीरियर विशेषज्ञ के अनुसार घर के अलग-अलग हिस्सों में स्पॉट लाइटिंग के माध्यम से इंटीरियर में बदलाव किया जा सकता है। ऐसी लाइटिंग की जाए कि एक बार में सिर्फ डाइनिंग टेबल पर ही लाइट पड़े या अगर कम्प्यूटर पर ही काम कर रहे हैं तो उसके ऊपर ही सुंदर से लैंप से लाइट आए तो कमरा बहुत ही सुंदर लगता है। यह प्रयोग विभिन्न कोनों में अलग रंग के लैंप के साथ किया जा सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कैसे होते हैं वृश्चिक राशि वाले जातक, जानिए अपना व्यक्तित्व...