तीज-त्योहार, शादी-ब्याह से लेकर व्रत हो या पूजा हम भारतीय किसी भी शुभ अवसर पर रंगोली बनाते हैं। रंगोली को आप कहीं भी बना सकते हैं, घर के बाहर व अंदर दोनों ही जगहों में से कहीं भी इसे बनाने से घर की रौनक बढ़ जाती है। जब रंगोली फूलों से बनाई गई हो तो वह सुंदर दिखने साथ ही घर में सौंधी सी खुशबू भी फैला देती हैं।
तो आइए, आपको बताएं कि कैसे आप 5 आसान से स्टेप्स से अपने घर-आंगन को फूलों की रंगोली से सजा सकते हैं -
1. रंगोली से सजा घर-आंगन हमेशा ही सुंदर दिखता है। आइए जानते हैं कि फूलों की रंगोली से कैसे आप अपने आशियाने को सजा सकती हैं।
2. जिन भी अलग-अलग रंगों के फूलों से आप रंगोली बनाना चाहती हैं, वे ले आएं जैसे हरे, सफेद, पीले, केसरिया, गुलाबी रंगों के फूल।
3. अब एक कैंची से फूलों की छोटी-छोटी कतरनें काट लें।
4. अब एक पेंसिल व चॉक लें और साफ जगह पर, जो डिजाइन आप बनाना चाहती हैं, वे बना दें।
5. अब डिजाइन के अंदर अलग-अलग रंगों की फूलों की कतरन भर दें।
6. डिजाइन को भरते हुए बाहर से अंदर की ओर भरें यानी बाहरी बॉर्डर को पहले भरें फिर अंदर की ओर भरते चलें। आपकी फूलों की खूबसूरत रंगोली तैयार है।