कई बार बहुत ही साफ, स्वच्छ और सुंदर घर होने पर भी घर में सुकून नहीं मिल पाता। परिवार के सभी सदस्य एक-दूसरे से प्रेम भी बहुत करते हैं, लेकिन फिर भी जाने-अनजाने घर में कलह होता रहती है, तब आप समझ नहीं पाते कि ऐसा क्यों हो रहा है कि सभी तरह की सुख-सुविधा होने पर भी लड़ाई-झगड़े क्यों होते रहते हैं? वह भी बेहद मामूली सी बातों पर! यदि आपको घर में कलह दूर कर शांति चाहिए तो इन बातों का रखें ध्यान रखें...
1. ड्राइंग रूम में फूलों का गुलदस्ता रखें।
2. अशुद्ध वस्त्रों को घर के प्रवेश द्वार के मध्य में नहीं रखना चाहिए।
3. वास्तु के अनुसार रसोईघर में देवस्थान नहीं होना चाहिए।
4. गृहस्थ के बेडरूम में भगवान के चित्र अथवा धार्मिक महत्व की वस्तुएँ नहीं लगी होना चाहिए।
5. घर में देवस्थान की दीवार से शौचालय की दीवार का संपर्क नहीं होना चाहिए।
6. घर के प्रवेश द्वार पर स्वस्तिक अथवा 'ॐ' की आकृति लगाने से घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहती है।
7. जिस भूखंड या मकान पर मंदिर की पीठ पड़ती है, वहाँ रहने वाले दिन-ब-दिन आर्थिक व शारीरिक परेशानियों में घिरते रहते है।
8. समृद्धि की प्राप्ति के लिए नार्थ-ईस्ट दिशा में पानी का कलश अवश्य रखना चाहिए।
9. घर में सकारात्मक वातावरण बनाने में सूर्य की रोशनी का विशेष महत्व होता है इसलिए घर की आंतरिक साज-सज्जा ऐसी होनी चाहिए कि सूर्य की रोशनी घर में पर्याप्त रूप से प्रवेश करें।