Home Interior %e0%a4%85%e0%a4%97%e0%a4%b0 %e0%a4%98%e0%a4%b0 %e0%a4%b9%e0%a5%8b %e0%a4%9b%e0%a5%8b%e0%a4%9f%e0%a4%be 110111500014_1.htm

rashifal-2026

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अगर घर हो छोटा

Advertiesment
हमें फॉलो करें वामा
ND
आजकल घरों में जगह कम होने के कारण गृहणि‍यों के लि‍ए सामान कहाँ और कैसे रखें, इस समस्‍या से नि‍पटना बहुत मुश्कि‍ल हो जाता है।

ऐसे में घर की दीवारों में बनी अलमारि‍याँ बहुत काम की होती हैं। आप चाहें तो दीवारों पर शेल्फ, लेजस, खुले हुए फ्रेम लगवा सकती हैं। इसके अलावा अलग से कोई कैबिनेट भी बनवा सकती हैं। इसे आप सुंदर डिस्प्ले करके सजा भी सकती हैं। इससे ये खराब भी नहीं लगेगा और सामान भी आ जाएगा जैसे ड्रेसिंग यूनिट, क्रॉकरी डिस्प्ले, किताबों के लिए शेल्फ आदि।

आप ऐसी कैबिनेट का बहुमखी ढंग से इस्तेमाल कर सकती हैं। इन कैबिनेट को अपने जरूरत अनुसार कहीं पर भी रख सकती हैं। वैसे भी आजकल ज्यादातर फर्नीचर में थोड़ी बहुत चीजें रखने की गुंजाइश होती है। ऐसे में बॉक्स वाला बेड, सोफा आदि में सामान असानी से रख सकती हैं। यह उपयोगी भी होते हैं और आर्कषक भी दिखते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi