कई बार आपके घर में धन आता तो है परंतु धन की बरकत नहीं रहती। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं परंतु वास्तु में इसका मूल कारण दिशाओं के ज्ञान का अभाव है, जिससे आपको व्यापार, व्यवसाय, शिक्षा आदि में दिक्कते आती है। यदि आप सही दिशा में कोई वस्तु रखेंगे तो नि:संदेह आपको उसका अभिष्ट फल प्राप्त होगा।
किस दिशा में क्या हो :
* जब आप पूजा करने बैठे, तब अपना मुख उत्तर-पश्चिम दिशा में रखें।
* उत्तर दिशा कुबैर की दिशा होती है इसलिए अपना गुल्लक कमरे में उत्तर दिशा में रखें।
* यदि आपके पास भारी तिजौरी या अलमारी है, जिसमें आप अपने कीमती गहने और रुपए रखते हैं तो उस भारी तिजौरी को आप दक्षिण-पश्चिम दिशा के कोने में रखिए।
* लिविंग रूम या स्टडी रूम में टेलीविजन या कम्प्यूटर को दक्षिण-पूर्व दिशा में रखा जाना चाहिए।
* टेलीफोन दक्षिण-पूर्व या उत्तर-पश्चिम दिशा के कोने में रखा जाना चाहिए।