Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का रखरखाव

Advertiesment
हमें फॉलो करें इलेक्ट्रॉनिक उपकरण
NDND
* एयर कंडीशनर :
एयर कंडीशनर को ज्यादा समय तक बरकररार रखने के लिए वोल्टेज को नियंत्रित करना बहुत जरूरी है। अगर आपके घर वोल्टेज कम है या फ्लक्चुएशन ज्यादा हैं, तो स्टेबलाइजर लगवा लें। एअर कंडीशनर की जाली तथा कैबीनेट को समय-समय पर साफ करते रहें। सही समय पर सर्विस करवाते रहें।

* तंदूर :
तंदूर में कुछ भी बनाने के बाद कंटेनर को निकालकर साफ करें। रसोईघर में रखे होने के कारण इसके स्टैंड तथा अपर पर धुएँ के निशान पड़ सकते हैं, इन्हें समय-समय पर साफ करते रहें।

* डिश वाशर :
डिश वाशर के इस्तेमाल से बर्तनों की सफाई मिनटों में हो जाती है। इसके इस्तेमाल से पहले बर्तनों की जूठन जरूर साफ कर लें। बर्तन साफ करने के बाद मैनुअल पर लिखे निर्देशों का पालन अवश्य करें।

* फूड प्रोसेसर :
फूड प्रोसेसर के लिए उसकी एक निश्चित जगह बना दें। उपयोग के बाद जार तथा कंटेनर को तुरंत साफ करके उल्टा रख दें, ताकि उनका पानी सूख जाए। ब्लेड्स को निकालकर सावधानी से साफ करें। अन्यथा ब्लेड की धार खराब हो सकती है। जो पार्ट जिस काम के लिए हैं, उसे उसी के लिए इस्तेमाल करें।

* इन्वर्टर :
इन्वर्टर अगर घर में है, तो समय-समय पर उसकी बैटरी का पानी जाँचते रहें। पानी निर्दिष्ट रेखा से कम हो तो उसमें बैटरी वाटर ही डालें। समय-समय पर उसकी सर्विस करवाएँ। आजकल ऐसे इन्वर्टर भी उपलब्ध हैं, जिनकी बैटरी को सर्विस की जरूरत नहीं होती।

* टीवी :
टीवी को साफ करने के लिए क्रीम या कोलीन व मुलायम कपड़े का इस्तेमाल करें। इससे कैबीनेट तथा स्क्रीन पर स्क्रेच पड़ने का डर नहीं रहता। अगर आपकी टीवी ट्रॉली बंद नहीं है, तो उसे कवर से ढ़ँककर रखें। टीवी के रिमोट को कवर में रखें। बच्चों की पहुँच से दूर रखें। गीले हाथों से रिमोट को ना छुएँ।

किसी भी इलेक्ट्रिक उपकरण को इस्तेमाल करने से पहले उसके साथ मिलने वाले मैनुअल को ध्यान से पढ़ें। उस पर लिखे निर्देशों का पूरी तरह पालन करें। यदि किसी उपकरण के साथ निर्देश पुस्तिका नहीं है तो उसके इस्तेमाल के बारे में दुकानदार से पूरी जानकारी ले लें।

उपकरण के साथ मिलने वाले वारंटी कार्ड को संभालकर रखें। कोई खराबी आने पर उपकरण को खुद न खोलें, बल्कि अधिकृत डीलर के पास ले जाकर ठीक करवाएँ।

घर के इलेक्ट्रिक पॉइंट ठीक होने चाहिए। अगर किसी में प्लग लगाते समय स्पार्किंग हो तो उसे तुरंत ठीक करवाएँ। एक ही पॉइंट में कई सारे प्लग न लगाएँ। रसोई के इलेक्ट्रिक उपकरणों को पानी से ना धोएँ। मेन स्विच बंद करके गीले कपड़े से पोछें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi