Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऑफिस हो तो ऐसा

ऑफिस की सजावट जरूरी

Advertiesment
हमें फॉलो करें ऑफिस

गायत्री शर्मा

NDND
ऑफिस हमारा कार्यस्थल होने के साथ-साथ हमारी जिंदगी को भी प्रभावित करता है। हम ऑफिस में सप्ताह के सा‍त दिनों में से छ: दिन बिताते हैं। इसका यह अर्थ हुआ कि हमारा अपने घर से अधिक समय ऑफिस में काम करने में ही गुजर जाता है।

व्यक्ति ठीक तरह से काम तभी कर पाता है, जब उसे शांत व खुशनुमा माहौल मिले। यह माहौल तभी मिल सकता है, जब ऑफिस का इंटीरियर बेहतर हो। हम आपको बताते हैं कुछ ऐसी बातें, जो आपके ऑफिस को एक बेहतर व सुंदर कार्यस्थल बनाने में मददगार होगी -

* ऑफिस में हर टेबल पर पर्याप्त रोशनी पहुँचे। इसकी समुचित व्यवस्था होनी चाहिए।

* हर व्यक्ति को काम करते समय प्राइवेसी पसंद है। अत: ऑफिस की सीटिंग व्यवस्था में इस बात का विशेष ख्‍याल रखा जाना चाहिए।

* दीवारों के रंग व्यक्ति की सोच को भी प्रभावित करते हैं इसलिए ऑफिस की दीवारों पर हल्के व खुशनुमा रंगों का प्रयोग किया जाना चाहिए।

* पौधे हमारी आँखों व मन को सुकून देते हैं। ऑफिस में पर्याप्त संख्या में पौधे व गमले होने चाहिए।

* ऑफिस में पंखे, एयरकंडीशनर, वाटरकूलर, चाय-कॉफी मशीन आदि भी होना चाहिए।

* साफ-सुथरा व हवादार ऑफिस बेहतर होता है।

* ऑफिस का रिसेप्शन कंपनी का आईना होता है। इसी से ऑफिस के बारे में सतही अंदाज हो जाता है। अत: रिसेप्शन की साज-सज्जा का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi