Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कम्प्यूटर और वाशिंग मशीन की सफाई

Advertiesment
हमें फॉलो करें इलेक्ट्रानिक उपकरण
NDND
आजकल की व्यस्तता वाली जिंदगी में इलेक्ट्रिक उपकरणों की सहायता से घरेलू कामकाज बहुत आसानी से हो जाते हैं। लेकिन इन उपकरणों के इस्तेमाल के साथ ही इनके रखरखाव की जिम्मेदारी भी हमारे ही ऊपर होती है।

हर उपकरण के रख रखाव और साफ-सफाई के अलग अलग तरीके होते हैं। हम जानते हैं कि न उपकरणों की देखभाल किस तरह से की जानी चाहिए।

कम्प्यूटर :
कम्प्यूटर का रखरखाव बहुत आसान है। सबसे ज्यादा धूल सी.पी.यू. के कैबीनेट तथा मॉनीटर पर जमती है। किसी मुलायम कपड़े पर मिन क्रीम लगाकर इसे साफ करें। की-बोर्ड को साफ करने के लिए वैक्यूम क्लीनर इस्तेमाल किया जा सकता है। कम्प्यूटर को चूहों की पहुँच से दूर रखें। चूहे इसके तार काट देते हैं। कम्प्यूटर के आसपास खाने-पीने का सामान ना रखें। की-बोर्ड पर पानी तथा अन्य तरल पदार्थ ना गिरने दें।

वाशिंग मशीन :
आजकल वाशिंग मशीन एक जरूरत बन गई है। अगर आपके पास सेमी ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन है, तो उसमें उतना ही पानी भरें और कपड़े डालें, जितना निर्देशित हो।

मशीन में मोती, शीशे या घुँघरू लगे कपड़े ना डालें। ये मशीन में फँसकर उसे खराब कर सकते हैं। इस्तेमाल के बाद पानी निकालकर ढँककर रखें। फुली ऑटोमेटिक मशीन में निर्दिष्ट भार के अनुसार ही कपड़े डालें।

इस मशीन के लिए खास डिटर्जेन्ट होता है, जिसमें झाग कम बनता है। उसी का प्रयोग करें। निर्देशानुसार मशीन को सेट करें। चलती मशीन में सेटिंग ना बदलें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi