कई लोग जो किराये के घर में रहते हैं उनके लिए घर की सजावट को लेकर कई समस्याएँ होती हैं। विशेषकर उन लोगों के लिए जिनका तबादला बार बार होता रहता है। उनके लिए फर्नीचर भी ऐसा होना चाहिए जिससे जगह बदलने पर मुश्किल न हो। जो लोग किराए के घरों में रहते हैं वे अपना घर कैसे सजाएँ? हम यहाँ किराए के घर में रहने वालों के लिए कुछ टिप्स दे रहे हैं।
* फर्नीचर हल्के बनवाएँ। सोफे की जगह केन, रॉट आयरन-वुड कॉम्बीनेशन, मेकेनाइज्ड फर्नीचर या गद्दों का इस्तेमाल करें। ये फर्नीचर जल्दी नहीं टूटते हैं।
* अगर आप सोफा बनवाना चाहती हैं, तो गद्दी अलग रखवाएँ।
* स्थानांतरण में इस्तेमाल होने वाले बड़े बॉक्स के ऊपर गद्दा डाल कर सेटी या मेज का काम ले सकती हैं।
* दीवारों पर न्यूट्रल रंग करवाए, जो हर फर्नीचर के साथ अच्छा लगेगा।
* रोशनी के लिए टेबल लैंप या स्टैंडिंग लैंप लगवाएँ। स्थायी व्यवस्था ना करें।
* घर में पर्दों का बहुत महत्व होता है। किराए के घर में अनेक बदरंगी दीवारों, अलमारियों आदि को ढकने के लिए खूबसूरत पर्दे लगाएँ।
* पर्दे खूबसूरत, शालीन व ऐसे रंगों के लें, जो आप घर बदलने पर भी इस्तेमाल कर सकें।
* फोल्डिंग डाइनिंग टेबल बहु उपयोगी होती है। इसे आप किसी भी कमरे में रख सकती हैं। यह जगह भी कम घेरेगी।
* घर के अंदर सिल्क प्लांट का इस्तेमाल करें। ये नकली प्लांट बेहद खूबसूरत, टिकाऊ और इस्तेमाल में आसान होते हैं।
*बेड व सेटी में स्टोरेज बनवाएँ, ताकि सामान ले जाते समय दिक्कत न हो।
* किराए के घर में महँगे, भारी-भरकम फर्नीचर रखने का मोह छोड़ें।
* अगर कमरे बड़े हैं, तो दो या तीन सिटिंग अरेंजमेंट कर सकती हैं।
* घर जमाते समय समान की लिस्ट बना लें कि आपके पास क्या-क्या है और कौन सी चीज आपने अटारी में रखी है।
किराए का घर समझकर घर की उपेक्षा न करें। ऐसा नहीं सोचे कि किराए का घर है इसलिए मेहनत क्यों की जाए? आखिर घर में रहना तो आपको ही है ना। इसलिए अपनी पसंद से घर को सजाएँ।