Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कैसी है तुलसी आपके आँगन की

हमें फॉलो करें कैसी है तुलसी आपके आँगन की
ND
कोमल इस बात से दुखी है कि दिन-ब-दिन उसके घर के गमले में लगा तुलसी का पौधा मुरझाता जा रहा है। निरंतर देखभाल के बाद भी वह इस तुलसी के पौधे को सूखता देख परेशान होती रहती है। पर उसके दुखी होने से तुलसी के पौधे पर कोई फर्क नहीं पड़ता और वह रोज खत्म होता जा रहा है।

सबसे पहले हम बात करते हैं तुलसी की। तुलसी एक ऐसा पौधा है जो कि दवाई और पूजन के काम आता है। इसलिए तुलसी का पौधा हर मौसम में हरा-भरा रहे तभी इसका उपयोग किया जा सकता है।

अगर आपके घर के किसी कोने में कच्ची जगह है तो वहीं पर तुलसी का पौधा रोपें, क्योंकि जमीन में लगाए गए पौधे की जड़ें मजबूत होती हैं और वह लंबे समय तक जीवित रहे सकता है। सामान्य दिनों में तुलसी को धूप में रखें और अगर सर्दी ज्यादा है तो इसे छाँव में ही रखें।

तुलसी की जड़ों में नमी होनी चाहिए, ज्यादा पानी न दें। इससे उसकी जड़ें गल जाती हैं। तुलसी की तरह दूसरे पौधों की भी अनदेखी नहीं की जानी चाहिए। कुछ प्लांट इनडोर होते हैं जिन्हें छाँव में रखना आवश्यक है। अगर किसी कारणवश छाँव नहीं दी जा सके तो नेट आदि लगाकर पौधों को सीधे सूर्य की रोशनी से बचाया जा सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi