गैस चूल्हा और कुकिंग रेंज
खाद्य पदार्थ गिरने से चूल्हे गंदे होते रहते हैं। कई महिलाएँ स्क्रॉच ब्राइट या स्क्रबर से रगड़कर चूल्हा साफ कर देती हैं, जिससे उस पर स्क्रेच पड़ जाते हैं। स्क्रेच के कारण चूल्हों की पॉलिश उखड़ जाती है और वे बहुत जल्दी पुराने लगने लगते हैं।
गैस का चूल्हा खाना बनाने के तुरंत बाद स्पंज से साफ करें। स्पंज पर हल्का सा विम लगाकर रगड़ें और तुरंत सुखे मुलायम कपड़े से रगड़ दें। इससे स्टील की चमक बरकरार रहेगी।
वैक्यूम क्लीनर
वैक्यूम क्लीनर के इस्तेमाल में कुछ छोटी छोटी बातों का ध्यान रखें, तो वैक्यूम क्लीनर में कभी कोई खराबी नहीं आएगी। चाय-कॉफी जैसे चिपचिपे पदार्थों को वैक्यूम क्लीनर से साफ ना करें।
इससे वैक्यूम क्लीनर के खराब होने का डर बना रहता है। उसके खुल सकने वाले हिस्सों को कपड़े से साफ करें। कैबीनेट को गीले कपड़े या कोलीन से साफ करें। इससे कैबीनेट की चमक हमेशा बनी रहेगी। सही समय पर सर्विस कराते रहें।
म्यूजिक सिस्टम और वीडियो प्लेयर
म्यूजिक सिस्टम और वीडियो प्लेयर में पुराने या टूटे कैसेट को जोड़कर ना चलाएँ। समय-समय पर इनके हैड को क्लीन करने के लिए क्लीनिंग कैसेट चलाएँ, कैसेट को बिलकुल शुरू से चलाएँ। हैड गंदा हो तो ठीक करवाएँ।
माइक्रोवेव ओवन
माइक्रोवेव ओवन में मेटल लाइनिंग वाले बर्तन ना रखें। इसके काँच पर अगर खाद्य पदार्थ के छींटे पड़ जाएँ, तो उसे गीले कपड़े से पोंछ दें। स्पंज में विम लगाकर या कोलीन की सहायता से हल्के हाथ से रगड़कर गहरे धब्बे छुड़ा सकती हैं।