घर हो या ऑफिस, महिलाओं को दोनों जगह सुव्यवस्थित ही पसंद हैं और हर महिला को अपना घर अपने ढंग से सजाना बखूबी आता है। हमेशा एक जैसा घर हो तो बोरियत सी होने लगती है। किसी बहुत पुरानी सी चीज को नया रूप देकर आप अपने घर को सजा सकती हैं। इन्हीं में से एक है मोजाइक।
यह पुरानी कला अब बिलकुल ही नए तरीके, नए रंग और नए डिजाइन के साथ बाजार में उपलब्ध है जो किसी भी कमरे को नया लुक दे सकती है। यह कला कांच या टाइल के ऊपर पोट्रेट से लेकर वॉल हैंगिंग कई रूप में बनाई जाती है जो आपके कमरे की शोभा और बढ़ा दे।
हम चाहें तो मोजाइक सीधे कला के रूप में दीवार पर या छत के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आजकल तो यह टाइल, फर्श आदि के लिए भी प्रयोग हो रहा है। यह ऑफिस में भी प्रयोग हो सकता है।
लाइमस्टोन मोजाइक बेसिन और रसोई के लिए ज्यादा अच्छे साबित होते हैं क्योंकि ये टिकाऊ होते हैं। ये प्राकृतिक, पॉलिश व हथौड़े से ठोका हुए या कटे हुए शेप में आते हैं।