Home Interior %e0%a4%9c%e0%a4%ac %e0%a4%b8%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%8f%e0%a4%81 %e0%a4%85%e0%a4%aa%e0%a4%a8%e0%a4%be %e0%a4%98%e0%a4%b0 110120200023_1.htm

rashifal-2026

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जब सजाएँ अपना घर

Advertiesment
हमें फॉलो करें वामा
1. फोल्डिंग चेयर का प्रयोग करें, आजकल बीन बैग का चलन भी है, जो हर आकार में आते हैं। ये देखने में तो अच्छे लगते ही हैं, साथ ही इन्हें कमरे में रख दिया जाए तो फिर सोफा लेने की जरूरत नहीं पड़ती है।

2. खिड़की पर हल्के रंग के पर्दे लगाएँ और स्टडी टेबल को इस तरह बनवाएँ कि वह बहुउपयोगी हो जाए। यानी उसके एक तरफ शीशा लगवा लें तो वो आपके ड्रेसिंग टेबल का भी काम कर सकता है।

3. भारी लकड़ी के पायों या मैटल की डिजाइनर टेबल की अपेक्षा हल्के वजन की सेंटर टेबल रखें। उसके ऊपर आप शीशे जड़ित एथनिक कवर बिछा सकती हैं।

4. फर्नीचर की सबसे बड़ी वस्तु को कमरे की सबसे बड़ी दीवार के साथ लगाएँ। दीवार के रंग से कमरे की छत का रंग हल्का हो तो कमरा ज्यादा चमकदार लगता है।

5. कई छोटे अपार्टमेंट में किचन भी छोटे होते हैं। वहाँ अधिकतम जगह बनाने और आवश्यक उपकरणों को रखने के लिए हर वस्तु को टाँग दें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi