Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

टू इन वन फर्नीचर

हमें फॉलो करें टू इन वन फर्नीचर
ND
आजकल घरों में जगह कम होने से फोल्‍डिंग फर्नीचर और ऐसे फर्नीचर का दौर चल पड़ा है जि‍समें एक आइटम से कई आइटमों का काम नि‍कलवाया जा सके। सोफा कम बेड भी इसी तरह का वि‍कल्‍प है।

सोफा कम बेड को दो तरह से इस्तेमाल कि‍या जा सकता है, वो सोफे का काम भी करता है और बेड का भी। इससे जगह भी कम घि‍रती है। छोटे फ्लैट्स के लि‍ए यह फर्नीचर का बेस्‍ट ऑप्‍शन है। वैसे भी आउटडेटेड और पुराने स्टाइल के तीन सीटर सोफा सेट अब लोगों को कम ही पसंद आ रहा है।

जि‍नके तबादले जल्‍दी जल्‍दी होते हैं उन लागों को अपने घर में ऐसे टू इन वन सामान रखना सुवि‍धाजनक है। दिन में सोफा और रात में वही सोफा बेड बन सकता है। इसके अलावा विभिन्न डिजाइनों में उपलब्ध सोफा कम बेड, इंटीरियर के मामले में भी अब लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है। सोफा कम बेड से कमरे का लुक भी बेहतर दि‍खाई देता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi