Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

डाइनिंग टेबल और मैनर्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें डायनिंग टेबल
- अपेक्षा मजूमदार
WDWD
डाइनिंग टेबल मैनर्स भी शिष्टाचार का हिस्सा है। इसे अपनी आदतों में बनाए रखना चाहिए। यदि आप डाइनिंग टेबल मैनर्स पर ध्यान नहीं देते हैं तो सबके सामने आपको शर्मिंदगी का शिकार होना पड़ सकता है।

आइए डाइनिंग टेबल मैनर्स की छोटी-छोटी बातों को जानें।

* डाइनिंग टेबल पर शिष्टता से बैठें। कुर्सी पर पालथी मारकर या पैर लंबा करके न बैठें।

* खाना खाते समय कुहनियों को डाइनिंग टेबल पर टिकाकर न रखें।

* खाली समय में छुरी, काँटे, चम्मच, प्लेट आदि से न खेलें। न ही उन्हें एक-दूसरे से टकराकर आवाज करें।

* नैपकिन को खाना खाने के पहले अपनी गोद पर अच्छे से फैला लें।

* इस नैपकिन से चेहरा न साफ करें।

* नैपकिन का इस्तेमाल हल्के से होंठों को पोंछने के लिए करें। उसे पूरा-पूरा गंदा न करें।

* यदि आप काँटे और चम्मच से नहीं खा सकते हैं तो हाथ से खाएँ।

* काँटे और चम्मच को हल्के हाथों से पकड़ें न कि हथियार की तरह जमकर पकड़ें।

* तरल पदार्थ पीते वक्त ध्यान रखें मुँह से सुट-सुट करके आवाज न करें। हल्के-हल्के सिप लेते हुए पिएँ।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi