ठंड में जमीन पर पैर रखना मुश्किल हो जाता क्योंकि विंटर सीजन में फर्श ठंडी हो जाती है। विदाउट स्लीपर चलने से पैरों पर इफेक्ट पड़ता है। खासकर जिनके घर में मार्बल लगा हो, वह अपेक्षाकृत अधिक ठंडा होता है।
पैरों की देखभाल के साथ-साथ आप अगर अपने घर में भी कुछ इंतजाम कर लें तो ठंड से पैरों को बचाया जा सकता है। ठंड से बचने के लिए कई तरह की फ्लोरिंग की जा सकती है।
इन दिनों मार्केट में डिजाइनर कारपेट, कालीन व डोरमैट्स एवलेबल हैं, जिन्हें आसानी से रूम में लगाया जा सकता है। इससे रुम हॉट रहेगा, साथ ही अच्छा लुक भी डिफर होगा। यदि आपका बजट थो़ड़ा हाई हो तो वुडन फ्लोरिंग का आप्शन चूज कर सकते हैं, जो इस सीजन के लिए बेस्ट है।