* किसी वॉस को अलग-अलग फूलों से सजाने के लिए पहले इसे पानी से भर लें। फूलों की डंडियों से जुड़ी पत्तियों को अलग कर दें। अब फूलों की डंडियों को वॉस की दुगुनी लंबाई में काटें। अब बीच की जगह छोड़कर आस-पास पत्तियाँ तथा छोटे फूल सजा दें। यदि लंबे फूलों सजाना है तो वॉस के किनारे से प्रारंभ करते हुए बीच में सबसे लंबी डंडी सजाएँ जिससे त्रिभुजाकार लुक आएगा।
* बुके शैली में सजाने के लिए फूलों की डंडियों में से निचली पत्तियों को अलग कर दें। अब इन डंडियों को उँगलियों तथा अँगूठे से ऊपर की ओर तानते हुए पकड़ें। डंडी सहित एक फूल लें अब इसके ऊपर 45 डिग्री का कोण बनाते हुए दूसरी डंडी रखें। इसी तरह से डंडी और फूलों को रखते जाएँ और घड़ी की दिशा में घुमाते जाएँ। एक जैसे रंगों को एक दूसरे से दूर-दूर जमाएँ। जब सभी फूल लग जाएँ तो इसे पारदर्शी टेप की सहायता से बाँध दें फिर इस पर रिबन लपेट दें।
* सेंटरपीस सजाने के लिए एक उथले पात्र में भीगा हुआ फ्लोरल फोम रखें। सभी फूलों तथा पत्तियों को एक ही आकार में काटें। कुछ डंडियों को लंबा भी रख लें। अब फ्लोरल फोम में कुछ पत्तियाँ बेस बनाने के लिए खोंस दें। अब सबसे लंबे फूल को बीच में लगाएँ और इसके आस-पास वृत्ताकार में फूल सजा दें। फूलों को आप जापानी पंखे के आकार में भी सजा सकते हैं।
* अब आते हैं सजाने के तरीके पर, एक पतली गर्दन का वॉस लें व इसे पानी से भर दें। फूल की डंडी को वॉस के दुगुनी लंबाई में काटें। इसकी पत्तियाँ निकाल दें, फिर इसे वॉस में रखें। इसकी डंडी पर कोई लता या नाजुक सी शाखा लपेट दें या वॉस के किनारे पर कुछ पत्तियाँ वगैरह लगा दें।