Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बाथरूम भी सँवारिए.....

बाथरूम में बिखरे ताजगी ही ताजगी

Advertiesment
हमें फॉलो करें बाथरूम
WDWD
लंबी यात्रा से थककर आने पर घर की सबसे पसंदीदा जगह बाथरूम होती है, लंबा सफर ही क्यों? आप शॉपिंग से आ रहे हों या ऑफिस से बाथरूम ही आपको राहत देता है।

शॉवर की शीतल फुहारों में जैसे सारी थकान बह जाती है। ठंडे पानी से चेहरा फिर से फूल-सा खिल उठता है और बाथरूम से निकलते-निकलते तो पूरे शरीर में चुस्ती का अनुभव होता है और लीजिए आप फिर से तैयार हैं किसी भी काम के लिए।

* बाथरूम संपूर्ण घर में ऐसा स्थान है जहाँ आप अपने आप को पुनः ऊर्जावान बनाते हैं तथा स्फूर्ति प्राप्त करते हैं तो क्यों न इस स्फूर्तिदायक जगह को और आरामदायक तथा सुकून भरी बनाएँ।

* बाथरूम को सजाने में इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि यहाँ की हर वस्तु आरामदायक हो।

* परिवार के हर सदस्य की जरूरत के अनुकूल यहाँ उत्पाद रखने चाहिए। टूथब्रश एक कॉमन होल्डर में रखे जा सकते हैं लेकिन शेविंग किट के लिए अलग जगह होना चाहिए। एक अलमारी होनी चाहिए जिसमें तरह-तरह के टैरीवूल टॉवेल रखने चाहिए।

* खूबसूरत टॉवेल होल्डर तथा सेनिटरी वेयर के अलावा आप कुछ बेहद आकर्षक मोमबत्तियों से इस जगह को ऊर्जावान बना सकती हैं। जितनी चाहें उतनी मोमबत्तियाँ रख सकती हैं।

* छोटे पौधों वाले गमलों को खूबसूरत बॉस्केट्स में रखकर ताजगी का संचार किया जा सकता है। इन्हें हैंगिंग रूप में या ऐसे ही रखा जा सकता है।

* फेंगशुई के अनुसार बाथरूम में कुछ नकारात्मक ऊर्जा निकलती है इस नकारात्मक ऊर्जा को कम करने का आसान उपाय है कि एक आकर्षक कटोरे में साबुत नमक की डलियाँ भरकर रखें। तो लीजिए आपका बाथरूम तैयार है आपको पुनः ऊर्जा प्रदान करने के लिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi