Home Interior %e0%a4%b0%e0%a4%b8%e0%a5%8b%e0%a4%88 %e0%a4%ac%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%87 %e0%a4%b8%e0%a5%87 %e0%a4%aa%e0%a4%b9%e0%a4%b2%e0%a5%87 111022200034_1.htm

Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रसोई बनाने से पहले

Advertiesment
हमें फॉलो करें वामा
ND
महिलाओं का अधिकतम समय किचन में ही बितता है। वास्तुशास्त्रियों के मुताबिक यदि वास्तु सही न हो तो उसका विपरीत प्रभाव महिला पर घर पर पड़ता है। किचन बनवाते समय इन बातों पर गौर करें।

1. किचन हमेशा दक्षिण पूर्व कोना जिसे अग्निकोण (आग्नेय) कहते है, में ही बनवाना चाहिए। यदि इस कोण में किचन बनाना संभव न हो तो उत्तर पश्चिम कोण जिसे वायव्य कोण भी कहते हैं पर बनवा सकते हैं।

2. किचन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा प्लेटफार्म हमेशा पूर्व में होना चाहिए और ईशान कोण में सिंक व अग्नि कोण चूल्हा लगाना चाहिए।

3. किचन में कोई भी पावर प्वाइंट जैसे मिक्सर, ग्रांडर, माइक्रोवेव, ओवन को प्लेटफार्म में दक्षिण की तरफ लगाना चाहिए। फ्रिज हमेशा वायव्य कोण में रखें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi