जब हरियाली की बात होती है, तो ज्यादातर लोगों की नजरों के सामने हरे-भरे जंगल, लहलहाते खेतों का मंजर घूम जाता है। अक्सर लोग अपनी घरेलू हरियाली को एकदम भूल जाते हैं। घरेलू हरियाली मतलब छोटी-छोटी क्यारियों और बड़े-छोटे सभी प्रकार के गमले। हम आपको बताते हैं गमलों से घर को सजाने को सजाने संबंधी कुछ महत्वपूर्ण बाते -
* सबसे पहले देखिए की आपके घर कुल कितने गमले हैं और इनमें से कितने पुराने हैं।
* सभी पुराने गमलों को इकट्ठा कीजिए और स्क्रबर से पहले उन पर लगी काई साफ कीजिए।
* इसके बाद यदि आप चाहें तो पारंपरिक गेरुआ रंग या अपने पसंद का कोई भी रंग इन पर पोत दीजिए।
* अब आप अपने घर का नक्शा तैयार कीजिए कि कहाँ-कहाँ गमले रखे जा सकते हैं।
* बालकनी या बरामदे की छत पर थोड़ी-छोड़ी दूरी पर कड़े लगवा लीजिए। इन कड़ों पर छोटे और अलग-अलग डिजाइन के गमले लगाएँ।
* हैगिंग गमले से नीचे की ओर आती हुई बेलें बहुत सुंदर लगती हैं।