Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'शयन कक्ष' की रूपरेखा बनाएँ

Advertiesment
हमें फॉलो करें शयन कक्ष
NDND
'शयन कक्ष' आपके घर में और जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। यही वह कक्ष है, जिसे आप निजी या फिर आपका अपना कक्ष कहती हैं। इस निजी कक्ष में आप स्वतंत्र और निश्चिंत रूप से आराम की नींद सो सोती हैं, इसलिए यह जरूरी हो जाता है कि शयन कक्ष को हम इस तरह सजाएँ कि यह हमें आराम का एहसास दे सके।

एक आरामदायक शयन कक्ष के लिए जो तथ्य जरूरी हैं, वे हैं आरामदायक पलंग, आँखों को भाने वाली रोशनी और कमरे की सजावट। कमरे की सजावट के लिए कुछ महत्वपूर्ण तथ्य हैं-

* सर्वप्रथम आप शयन कक्ष की रूपरेखा तैयार कीजिए।
* शयन कक्ष के सामान के लिए उपयुक्त स्थान का चयन।
* आपके पलंग का चयन
* श्रृंगार दर्पण के लिए स्थान
* आपके शयन कक्ष की साज-सज्जा
* कक्ष में रोशनी की व्यवस्था आदि।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi