हम अपने घर के हर कमरे की साफ-सफाई पर तो विशेष ध्यान देते हैं पर कहीं न कहीं घर के महत्वपूर्ण हिस्से बाथरूम की साफ-सफाई को नजरअंदाज कर देते हैं। हम आपको बताते हैं बाथरूम की साफ-सफाई से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण टिप्स -
* सबसे पहले वॉशबेसिन की सफाई से शुरूआत करें। इसको धोने के लिए 2 चम्मच बोरेक्स पाउडर डालकर साफ करें जिससे यह आईने की तरह चमक उठेगा।
* बाथरूम बाउल को चमकाने के लिए उसमें कोक या पेय डालें और फिर आधे घंटे बाद फ्लश करें।
* यदि बाथरूम का फर्श बहुत गंदा हो रहा है तो उसे चमकाने के लिए ब्लीचिंग पाउडर छिड़कें और रगड़ कर साफ करें।
* अपने पुराने तौलिए को फेंके नहीं उसमें फोम की शीट डालकर सिलाई लगा कर बाथरूम के आगे रखने के लिए बहुत ही बढ़िया मैट तैयार कर लें।
* बाथरूम की टाइल्स को साफ करने के लिए थोड़े से डिटर्जेंट में 1 नींबू का रस और फिनाइल मिला कर रगड़ें, टाइल्स चमक उठेंगी।
अब रुककर नजर डालिए अपने घर पर, कैसा दमक रहा है। और देखिए आईने में संतुष्टि से आपका चेहरा भी कुछ कम नहीं चमक रहा।