वरिष्ठ भाजपा के नेता गोपीनाथ मुंडे ने केंद्र से राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष बूटासिंह को उनके पद से बर्खास्त करने की माँग करते हुए आरोप लगाया कि सिंह ‘खुल्लम खुल्ला भ्रष्टाचार’ में लिप्त हैं।
मुंडे ने कहा कि बूटासिंह ने पाटिल के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए नोटिस जारी किया और मामले को रफा-दफा करने के लिए रिश्वत स्वीकार की। यह खुलेआम भ्रष्टाचार का मामला है और हम माँग करते हैं कि बूटासिंह को उनके पद से हटाया जाना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष बूटासिंह के बेटे सरोबजीतसिंह उर्फ स्वीटी को सीबीआई ने एक ठेकेदार से एक करोड़ रुपए की कथित रिश्वत माँगने के आरोप में गिरफ्तार किया था।