-
बीके निर्मला अग्रवाल
सोलर लैम्प के फायदे : यह लैम्प तीन साइज में बाजार में उपलब्ध होता है। इसकी कीमत पंद्रह सौ रु. से लेकर चार हजार रु. तक हो सकती है। प्लेट, वायर सब कुछ साथ मिलता है। बाद में यह एकदम मुफ्त काम देता है। ना किसी सेल की जरूरत ना बिजली बिल का खर्च ।* देखने में सुंदर और मजबूत ऊपर की तरफ पकड़ने के लिए 2 छोटे चौकोर हैंडिल होते हैं जिनके द्वारा उठाकर लैम्प को कहीं भी रखा जा सकता है। * इसकी सबसे बड़ी विशेषता है कि एक बार चार्जर पर रखने के पश्चात यदि प्लग निकालना भूल भी जाएँ तो कोई नुकसान नहीं। आप जब चाहें चार्जर से लैम्प को निकालकर कार्य में ले सकते हैं। |
एक बार खरीदने पर कई सालों तक इसका कोई भी पार्ट खराब नहीं होता। सावधानीपूर्वक वापरने से यह इतनी मूल्यवान निधि है जो हमेशा-हमेशा हर वक्त, हर जगह आपका साथ देगी। |
|
|
* यदि आप सायंकाल में पिकनिक पार्टी करने किसी बगीचे में गए हैं। आप अपना सोलर साथ ले जाइए। अँधेरा होने पर वह आपको पूरा उजाला प्रदान करेगा।
* व्यापारियों के लिए तो यह वरदान है। गोडाउन में अथवा यदि ट्रक भर रहे हैं और वहाँ अँधेरा है तो आप अपने लैम्प को ट्रक के एक कोने में रख दीजिए। वह आपकी मदद करेगा।
* बिजली चली जाने पर इंनवर्टर की व्यवस्था घर के प्रत्येक हिस्से में नहीं की जा सकती। मगर लॉन या गार्डन में लैम्प को उपयोग में लाया जा सकता है। सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसकी प्लेट बारिश पड़ने पर भी खराब नहीं होती। बल्कि बारिश रुकने पर सूर्य का थोड़ा उजाला भी यह सोख लेती है।
* एक बार खरीदने पर कई सालों तक इसका कोई भी पार्ट खराब नहीं होता। सावधानीपूर्वक वापरने से यह इतनी मूल्यवान निधि है जो हमेशा-हमेशा हर वक्त, हर जगह आपका साथ देगी।