Select Your Language
अमरूद : एक गुणकारी फल
लगातार अमरूद खाने से कब्ज और पेट रोग में फायदा होता है। अमरूद में विटामिन 'सी' की काफी मात्रा होती है। अतः इसके नियमित सेवन से जुकाम से बचाव होता है। अमरूद को भूनकर खाने से पुरानी से पुरानी खाँसी में फायदा होता है। यदि किसी व्यक्ति को भाँग का ज्यादा नशा हो जाए तो अमरूद खिलाने से नशा कम हो जाता है। दाँतों व मसूड़ों में दर्द होने पर या दाँत में कीड़ा होने पर अमरूद के पत्तों को चबाने से फायदा होता है। अमरूद को काटकर काला नमक, जीरा, नीबू का रस मिलाकर खाने से मुँह का जायका सुधरता है तथा अरुचि और अपच दूर होता है।