Select Your Language
एसिडिटी का घरेलू उपचार
एक गिलास गर्म पानी में एक चुटकी कालीमिर्च चूर्ण तथा आधा नींबू निचोड़कर नियमित रूप से सुबह सेवन करें।सलाद के रूप में मूली का सेवन करें। उस पर काला नमक तथा कालीमिर्च छिड़ककर खाएँ। जायफल तथा सौंठ का एक-एक चुटकी चूर्ण लेने से एसिडिटी दूर होती है। अदरक तथा परवल का काढ़ा बनाकर लें। पिप्पली चूर्ण को शहद के साथ चाटें। ठंडे दूध का सेवन करें। सौंफ, आँवला व गुलाब के फूलों का सम मात्रा में चूर्ण बनाकर आधा-आधा चम्मच सुबह-शाम लें।