Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गैस ट्रबल के घरेलू नुस्खे

Advertiesment
हमें फॉलो करें सेहत
पाचन ठीक से न हो पाने, जठराग्नि मंद पड़ जाने, अपच और कब्ज हो जाने पर वायु प्रकोप यानी गैस ट्रबल की शिकायत हो जाती है। गैस की शिकायत दूर करने के लिए कब्ज और अपच दूर करना जरूरी है, क्योंकि इसी से गैस बनती है और गैस से सारी बीमारियां होती हैं।

चिकित्सा : सौंठ, पीपल, काली मिर्च, अजमोद या अजवाइन, सेंधा नमक, सफेद जीरा, काला जीरा और भुनी हुई हींग इन सबको समान मात्रा में कूट-पीसकर महीन चूर्ण कर लें।

इस चूर्ण को आधा चम्मच मात्रा में लेकर समभाग घी मिलाकर भोजन के साथ खाने से मंदाग्नि, अपच दूर होता है, वात प्रकोप शांत होता है, इसे 8 दिन लगातार लेने से इस समस्या से निजात मिलती है।

दूसरा नुस्खा : अजवायन और काला नमक पीस कर समान मात्रा में मिला लें। इस चूर्ण को एक चम्मच मात्रा में गर्म पानी से लेने से अधोवायु निकल जाती है और गैस का प्रकोप शांत हो जाता है, पेट पर सेंक करने से भी लाभ होता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi