Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जब हो पसली दर्द से परेशान

Advertiesment
हमें फॉलो करें पसली दर्द
ND

अगर किसी बच्चे या बड़ों को पसली का दर्द सता रहा हो‍ तो उसके लिए बहुत आसान और उपयोगी नुस्खा है।

सबसे पहले साबुन लेकर चाकू से बारीक-बारीक छिलके उतारें। इस प्रकार 50 ग्राम साबुन के छिलके उतारें और उन्हें खरल में डालकर आवश्यकतानुसार तारपीन का तेल डालकर घुटाई करें। जैसे-जैसे द्रवत्व सूखे, वैसे-वैसे और तारपीन का तेल डालते हुए घुटाई करते रहें।

घोंटते-घोंटते साबुन का अंश तारपीन के तेल में मिलकर मलहम जैसा बन जाना चाहिए अर्थात साबुन का विलय तेल में पूर्ण रूप से हो जाना चाहिए। इसके बाद 10 ग्राम कपूर डालकर पुनः घुटाई करें और फिर शीशी में भरकर रख लें।

न्यूमोनिया में होने वाले पसली के दर्द में इसे थोड़ा सा लगाकर अच्छी तरह सेंक करें। इससे कैसा भी दर्द हो, तुरंत बंद हो जाता है।

इसके अतिरिक्त शरीर के किसी भी अंग में दर्द हो, इसे लगाकर मालिश करने से शीघ्र आराम मिलता है।

साधारण दर्द हो तो केवल लगाकर मालिश कर धूप में बैठने से ही आराम मिलता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi