Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जुकाम के घरेलू उपचार

Advertiesment
हमें फॉलो करें जुकाम घरेलू उपचार
WDWD
कुछ लोगों की प्रकृति नाजुक होती है, जरा सी ठंडी हवा लगते ही शरीर पर सर्दी का प्रभाव नजर आने लगता है।कुछ लोगों की नाक बंद हो जाती है, कुछ को नाक से पानी निकलता है और कुछ को जुकाम बढ़ने पर फीवर आ जाता है।

यदि सर्दी-जुकाम का उपचार उसके लक्षण नजर आते ही कर लिया जाए तो शरीर को अन्य दूसरी बीमारियों की परेशानी नहीं झेलनी पड़ती है। जुकाम के घरेलू उपचार हम यहाँ दे रहे हैं-

* थोड़ा अदरक, अजवाइन (1 चम्मच), लौंग (5), काली मिर्च (3), मैथी (1 चम्मच), तुलसी और पुदीना पत्ती (10 प्रत्येक) इन सबका काढ़ा बनाकर, खाँडसारी मिलाकर दिन में दो बार आराम होने तक लेना चाहिए।

* 10 ग्राम लहसुन को 1 कप दूध में 1/2 कप होने तक उबालें। इसे शाम को सोते समय या नाश्ते के पहले लें।

* 1 चम्मच प्याज का रस बराबर मात्रा में शहद मिलाकर दिन में तीन बार लें।

* हल्दी और सौंठ के चूर्ण का लेप बनाकर कपाल पर लगाएँ।

* काली मिर्च जलाकर उसका धुआँ सूंघने से बंद नाक खुलती है।

* अदरक के टुकड़ों का काढ़ा 20 मि.ली. से 30 मि.ली. दिन में तीन बार लेने से सर्दी से आराम मिलता है।

* भिंडी का 50 मि.ली. काढ़ा दिन में तीन बार लेने से गले की खराश और सूखी खाँसी में आराम मिलता है।

* एक गिलास गरम पानी में चुटकीभर नमक, चुटकीभर खाने का सोडा मिलाकर दिन में दो बार तथा सोते समय गरारे करने से गले की खराश में आराम मिलता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi